33.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

Bihar Crime: भागलपुर में आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bhagalpur News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मथुरापुर हाट के पास एक आम के बगीचे में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई. आम की रखवाली करने गए 24 वर्षीय युवक गुलशन कुमार का शव आम के पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.

Bhagalpur News: नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मथुरापुर हाट के पास एक आम के बगीचे में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आम की रखवाली करने गए एक 24 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी प्रकाश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.

मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी, परिजनों का हत्या का आरोप

कुछ ही देर में घटनास्थल पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित मधुसूदनपुर थाना की पुलिस टीम भी पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की गई.

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुलशन रात को आम की रखवाली करने बगीचे गया था. उन्होंने सीधे तौर पर गांव के ही शंकर मंडल, चंदन मंडल और सुलो मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, इन लोगों से पिछले 20 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो बीते एक साल से काफी बढ़ गया था.

पूर्व में हुई मारपीट, थाने में शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

परिजनों ने यह भी बताया कि विवाद के चलते कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि गांव के इन दबंगों ने उनके बेटे की हत्या कर शव को आम के पेड़ में लटका दिया है ताकि मामला आत्महत्या का लगे.

आरोपित फरार, पुलिस की जांच जारी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले परिजन आरोपित पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इसके बाद एसपी सिटी शुभांक मिश्रा आरोपितों के घर गए, लेकिन सभी घर से फरार मिले. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए.

परिजनों ने बताया कि गुलशन मुंबई में रहकर काम करता था और हाल ही में वट सावित्री पर्व में छुट्टी लेकर घर आया था. डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है और दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड और तकनीकी टीम से भी जांच कराई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close