33.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

Bihar Politics: राजद अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज, क्या फिर कमान संभालेंगे लालू यादव?

Bihar Politics: राजद में एक बार फिर सत्ता का केन्द्र बदलने वाला है. लालू यादव की वापसी की पटकथा लिखी जा चुकी है, ऐलान बस बाकी है. 5 जुलाई को पटना में कुछ ऐसा होगा, जो बिहार की राजनीति को नया मोड़ देगा.

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर फिर से सरगर्मी तेज हो गई है. हाल ही में मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब निगाहें राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर टिक गई हैं. पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 जुलाई को पटना में प्रस्तावित है, जहां बड़ा फैसला हो सकता है. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर कमान संभालने की तैयारी में हैं. उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और पार्टी में उन्हें ही चेहरा बनाए रखने की सहमति बन रही है. इस बीच बाबा साहब अंबेडकर पर कथित बयान को लेकर उन्हें नोटिस भी भेजा गया है, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आरजेडी में नई हलचल

राजद ने मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है. अब पार्टी का पूरा ध्यान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर केंद्रित है. माना जा रहा है कि यह जिम्मेदारी फिर से लालू यादव को सौंपी जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमति उनके पक्ष में है और जल्दी ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है.

अधिवेशन में हो सकता है बड़ा फैसला

राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित किया जाएगा. यहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. लालू यादव के नाम पर लगभग आम राय बन चुकी है. हालांकि तेजस्वी यादव की भूमिका भी पार्टी के रणनीतिक और संगठनात्मक फैसलों में बनी रहेगी.

सामाजिक संतुलन की दिशा में नियुक्ति

प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मंगनी लाल मंडल की नियुक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. पार्टी अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को मजबूत करना चाहती है. यह नियुक्ति लालू यादव की पसंद मानी जा रही है, जबकि तेजस्वी यादव की कोर टीम ने किसी अन्य नाम का समर्थन किया था.

विवादों में लालू, आयोग ने भेजा नोटिस

इधर पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को एक पुराने वीडियो को लेकर नोटिस जारी हुआ है. आरोप है कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अनुसूचित जाति आयोग ने उन्हें 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close