32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

IND vs ENG: कप्तानी मिली तो क्या बदलेगा गिल? रोहित-विराट की सीख से रचेंगे ‘नई टीम इंडिया’ की कहानी

Shubman Gill Statement ahead of IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल कप्तान तो बन गए हैं, लेकिन उनका सपना ट्रॉफी से ज्यादा एक बेहतर टीम माहौल बनाने का है. वह चाहते हैं कि खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षित और आत्मविश्वासी महसूस करें. रोहित की रणनीति और विराट की सक्रियता से सीख लेकर गिल भारतीय टीम की नई संस्कृति गढ़ना चाहते हैं.

Shubman Gill Statement ahead of IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल अब सिर्फ स्टार बल्लेबाज नहीं, टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन गिल का लक्ष्य सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं है—वह ऐसी टीम संस्कृति बनाना चाहते हैं जिसमें हर खिलाड़ी खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करे. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से गिल के नेतृत्व की असली परीक्षा शुरू होगी. उन्होंने साफ किया है कि उन्होंने कभी कप्तान बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन अब जब मौका मिला है तो वह इसे भारतीय क्रिकेट की नई पहचान में बदलना चाहते हैं. रोहित शर्मा से आक्रामक रणनीति और विराट कोहली से तेज सोच सीखकर गिल एक संतुलित कप्तान के रूप में उभरना चाहते हैं.

कप्तानी का सपना नहीं था, लेकिन जिम्मेदारी पूरी निभाने का संकल्प

गिल ने कहा कि वह कभी भारतीय टीम के कप्तान बनने का सपना लेकर नहीं खेले. फिर भी, वह एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जहां हर खिलाड़ी मानसिक रूप से सुरक्षित और सकारात्मक महसूस करे. उन्होंने माना कि ये बातें कहने में आसान हैं लेकिन मैदान पर इनका क्रियान्वयन कठिन है. इसके लिए उन्हें खिलाड़ियों के साथ गहरा संवाद बनाकर रखना होगा.

रोहित की शैली से रणनीति और संतुलन सीखना चाहते हैं

गिल ने बताया कि रोहित शर्मा अपने शांत मिजाज के बावजूद रणनीति में बेहद आक्रामक हैं. वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं, इसे बेहद स्पष्ट रूप से बताते हैं. गिल के अनुसार, रोहित का तरीका यह था कि वह टीम को खिलाड़ी से ऊपर रखते थे और उनकी आलोचना भी टीम हित में होती थी.

विराट से सीखी सक्रियता और तुरंत फैसला लेने की क्षमता

गिल ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व में उन्होंने तेज़ सोच, फील्ड प्लेसमेंट और योजना बदलने की तत्परता सीखी. विराट की यही रणनीतिक सक्रियता उन्हें प्रेरित करती है, जिसे वे अपनी कप्तानी में भी उतारना चाहते हैं.

गौतम गंभीर के साथ तालमेल और स्वतंत्रता

कोच गौतम गंभीर के साथ गिल पहले से खेल चुके हैं और उन्हें उनके स्पष्ट संवाद व मानसिकता को आकार देने की शैली पर भरोसा है. गिल ने कहा कि गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें पूरी स्वतंत्रता दी है और उम्मीद जताई है कि वह खुद को अपने तरीके से नेतृत्वकर्ता के रूप में अभिव्यक्त करें.

बुमराह की गैरमौजूदगी में कप्तान गिल की असली परीक्षा

गिल की सबसे बड़ी चुनौती होगी जसप्रीत बुमराह के कार्यभार का संतुलन. चयन समिति पहले ही कह चुकी है कि बुमराह को हर टेस्ट में खिलाना संभव नहीं होगा. ऐसे में गिल को रणनीति बनानी होगी कि कब और कैसे भारत की तेज गेंदबाजी की धार बरकरार रखी जाए.

Also Read-
- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close