Bhagalpur Airport : बिहार के भागलपुर में Airport पर खर्च होंगे 04 करोड़, अप्रोच रोड सहित बनेगा रनवे

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में हवाई अड्डा का अप्रोच रोड सहित रनवे का नवनिर्माण होगा. एयरपोर्ट पर भवन निर्माण विभाग और बिहार बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड खर्च कर चुका है. अब पथ निर्माण विभाग, भागलपुर खर्च करेगा. नवनिर्मिमाण पर चार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

Bhagalpur Airport का रनवे

Bhagalpur Airport : एयापोर्ट के रनवे और इसके अप्रोच रोड का निर्माण कार्य एजेंसी के माध्यम से पथ निर्माण विभाग करायेगा. रनवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदा जारी की है. निविदा का तकनीकी बिड 13 जुलाई को खुलेगा. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए तीन महीने में अप्रोच रोड सहित रनवे का निर्माण कराना अनिवार्य होगा. रनवे निर्माण पर करीब 04 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इधर, स्मार्ट सिटी से हवाई अड्डा के परिधिय विकास कार्य चल रहा है.

अन्य संबंधित खबरें: