Home राष्ट्रीय अमित शाह की हुंकार; “न्यूक्लियर बम से नहीं डरते!” पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर तबाह किए आतंकी ठिकाने

अमित शाह की हुंकार; “न्यूक्लियर बम से नहीं डरते!” पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर तबाह किए आतंकी ठिकाने

0
अमित शाह की हुंकार; “न्यूक्लियर बम से नहीं डरते!” पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर तबाह किए आतंकी ठिकाने
Amit Shah ON Operation Sindoor

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई पर एक बड़ा और बेबाक बयान दिया है. शाह ने दावा किया कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी शिविरों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. उनके इस बयान ने पाकिस्तान को दी जाने वाली भारत की कड़ी चेतावनी को एक बार फिर बुलंद किया है.

परमाणु धमकी बेअसर: “हम न्यूक्लियर बम से नहीं डरते”

अमित शाह ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो भारत को परमाणु बम की धमकी देने की कोशिश करते रहे हैं. शाह ने हुंकार भरते हुए कहा, “जो लोग हमें धमकाते थे कि उनके पास परमाणु बम हैं, उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे. लेकिन, हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया है कि आज पूरी दुनिया हमारी सेना के धैर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा कर रही है. मैं अपने सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं.” यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान को संबोधित था, जो अक्सर भारत को परमाणु हमले की धमकी देता रहा है, लेकिन अब भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी धमकियां उसे डरा नहीं सकतीं.

पाकिस्तान का एक भी मिसाइल या ड्रोन नहीं भेद पाया भारत की सीमा

शाह ने भारत की सशक्त और आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया, “जब पाकिस्तान ने पूरी पश्चिमी सीमा पर हमला करने का दुस्साहस किया, तब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी वायु रक्षा प्रणाली इतनी उत्तम हो गई है कि कोई भी मिसाइल या ड्रोन भारत की भूमि तक नहीं पहुंच पाया.” उन्होंने आगे कहा कि “100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मारने के बाद भी पाकिस्तान सोच में ही था, और हमने उनके 15 हवाई ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने उनके लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया… हमने उनकी हवाई हमले की क्षमता को पूरी तरह नष्ट कर दिया.” यह भारतीय सेना की अचूक क्षमता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की रक्षा तैयारियों का एक ठोस प्रमाण है.

अगर आतंकवादी गतिविधि हुई, तोदोगुनी ताकत से देंगे जवाब: शाह

गृह मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग और आक्रामक रुख को स्पष्ट किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला करके आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. जो लोग कई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे, जो सियालकोट और अन्य आतंकवादी शिविरों में छिपे हुए थे, ‘उन सबको हमारे बम के धमाकों की गूंज ने एक स्पष्ट संदेश भेजा है’ – अगर भारत के लोगों के साथ कोई आतंकवादी गतिविधि होती है, तो जवाब दोगुनी ताकत से दिया जाएगा.” यह संदेश साफ है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और आतंकी गतिविधियों का हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देगा.

“ऑपरेशन सिंदूर” से थर्राया पाकिस्तान, ध्वस्त हुए आतंकी गढ़

अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद से भारत ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान पूरी तरह डरा हुआ है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विस्तृत जिक्र करते हुए बताया, “इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया. हमने 9 ऐसे स्थलों को ध्वस्त कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे. आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया.”

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version