Home मनोरंजन बॉलीवुड Akshay Kumar: हर साल 4 फिल्में करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब; “काम से नहीं रुकूंगा”

Akshay Kumar: हर साल 4 फिल्में करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब; “काम से नहीं रुकूंगा”

0
Akshay Kumar: हर साल 4 फिल्में करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब; “काम से नहीं रुकूंगा”
ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि लगातार फिल्में करने की आदत को लेकर. हर साल 4 से 5 फिल्में करने के लिए ट्रोल हो रहे अक्षय ने आखिरकार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उन्हें रोज काम करना पसंद है और फिल्में करना उनके लिए ऑफिस जाने जैसा है. ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद अक्षय ने साफ कहा कि भले कुछ फिल्में चलें या न चलें, लेकिन वो रुकने वाले नहीं हैं. उनका मानना है कि लगातार काम करने से वो खुद को बेहतर बना पाते हैं और यही उन्हें संतुष्टि देता है.

अक्षय बोले- मुझे काम करने में मजा आता है

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा, “लोग मुझसे शिकायत करते हैं कि मैं साल में चार फिल्में करता हूं, लेकिन मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि ऐसा क्यों न करूं. मुझे काम करने में मजा आता है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि रोज कुछ नया सीखना, नए डायरेक्टर्स और कहानियों के साथ काम करना उन्हें बेहतर बनाता है.

Also ReadPM मोदी-ट्रंप की 35 मिनट की बातचीत, ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने रखी साफ बात

काम करने का जुनून ही मेरी ऊर्जा है: अक्षय

अक्षय ने यह भी कहा कि वो घर बैठकर रुकने वाले इंसान नहीं हैं. उन्हें सेट पर जाना, शूट करना और लगातार एक्टिव रहना पसंद है. उन्होंने कहा, “जब तक मुझे अच्छा काम मिलता रहेगा, मैं फिल्में करता रहूंगा.” उनके मुताबिक यही जुनून उन्हें हर बार नया करने के लिए प्रेरित करता है.

इसे भी पढ़ेंबिहार में अपराध पर बड़ी लगाम! DGP बोले- अब ‘जीरो क्राइम स्टेट’ की ओर बढ़ रहा है राज्य

Exit mobile version