Home मनोरंजन भोजपुरी सिनेमा Bhojpuri Film: ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज

Bhojpuri Film: ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज

0
Bhojpuri Film: ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज
रिश्तों की विरासत मूवी(फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्टर यश कुमार अपनी नई फिल्म रिश्तों की विरासत के साथ एक भावनात्मक पारिवारिक कहानी लेकर लौटे हैं. SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. फिल्म में रिश्तों की अहमियत, परिवार की एकजुटता और आधुनिक समय में बढ़ती दूरियों को गहराई से दिखाया गया है.

यह कहानी सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक सामाजिक संदेश भी देती है कि विरासत सिर्फ संपत्ति नहीं, संबंधों का भी नाम है.

पारिवारिक भावनाओं से भरपूर कहानी

फिल्म ‘रिश्तों की विरासत’ एक बुजुर्ग पिता और उसके तीन बेटों की कहानी है. जहां दो बेटे पिता की संपत्ति में दिलचस्पी रखते हैं, वहीं सबसे छोटा बेटा चाहता है कि पूरा परिवार साथ रहे. फिल्म में यश कुमार इसी बेटे की भूमिका निभा रहे हैं, जो रिश्तों को टूटने से बचाने की कोशिश करता है.

लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब एक दुश्मन उनके परिवार में दरार डालने की साजिश करता है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में इमोशन, संघर्ष और पारिवारिक मूल्य बड़ी खूबसूरती से पिरोए गए हैं.

दमदार स्टारकास्ट और मजबूत निर्देशन

फिल्म में यश कुमार के साथ जोया खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही कुणाल सिंह, सामर्थ चतुर्वेदी, विद्या सिंह, बलेश्वर सिंह, नीलम पांडे, रतनेश बर्नवाल और रमेश द्विवेदी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिश्तों की विरासत का निर्देशन जी रोहित ने किया है, और इसका निर्माण आदर्श उपाध्याय ने किया है.

फिल्म की पटकथा प्राण नाथ ने लिखी है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है, और यश कुमार का भावनात्मक किरदार दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा.

Also Read-हर साल 4 फिल्में करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, दिया करारा जवाब; “काम से नहीं रुकूंगा”

Exit mobile version