Featured Image

Aaj Ka Mausam: झारखंड के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार (28 अगस्त 2025) को मौसम बदलने के आसार हैं. गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर बाकी 20 जिलों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. राजधानी रांची में दिनभर बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद हल्की बारिश होने के संकेत हैं. मौसम केंद्र का कहना है कि 29 अगस्त से राज्य में फिर से तेज बारिश लौट सकती है और वज्रपात की आशंका भी बनी हुई है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारी बारिश की चेतावनी

इसे भी पढ़ें-देशभर में बारिश से तबाही, कई राज्यों में स्कूल बंद और यात्राएं रुकीं

मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त को गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 30 और 31 अगस्त को रांची, रामगढ़, खूंटी, बोकारो, लोहरदगा, गुमला और लातेहार में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. इन जिलों में भी एहतियातन येलो अलर्ट लागू किया गया है.

रांची में अब तक 1269.6 मिमी बारिश

बुधवार (27 अगस्त) को रांची में डेढ़ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षा जमशेदपुर में 24.2 मिमी हुई. एक जून से अब तक झारखंड में औसतन 1004.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि राजधानी रांची में इस सीजन में 1269.6 मिमी पानी बरस चुका है.

पिछले 24 घंटे का मौसम

बीते दिन राज्य में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहीं. कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ गर्जन सुनाई दिया. जमशेदपुर ने सबसे ज्यादा 24.2 मिमी वर्षा दर्ज की. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान पाकुड़ में 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढ़ें-

भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

अन्य संबंधित खबरें: