
Bihar Weather Alert Today : बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय बना हुआ है. कई जिलों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताज़ा पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है.
किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने गया, औरंगाबाद, भोजपुर, सारण, सिवान, अरवल, रोहतास और कैमूर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में आज गरज-तड़क के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.
दक्षिण बिहार में सक्रिय रहेगा मानसून
IMD की मानें तो इस दौरान बारिश के साथ-साथ 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कई जगहों पर वज्रपात (बिजली गिरने) की आशंका भी जताई गई है. विभाग का कहना है कि आज उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. वहीं, अगले तीन दिनों तक राज्य के तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती
बारिश से बदला मौसम, गिरा तापमान
शनिवार, 23 अगस्त को राजधानी पटना समेत 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. इसका सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ा और तापमान में गिरावट देखने को मिली. सबसे अधिक वर्षा जहानाबाद में दर्ज की गई, जहां 15.5 मिमी बारिश हुई. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस बेगूसराय में रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकिनगर में दर्ज किया गया. दूसरी तरफ बक्सर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
पटना में बादलों ने घेरा
रविवार सुबह से ही पटना का मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने राजधानी में आज भी जोरदार बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को पटना में सुबह से ही बारिश होती रही थी. यहां दिनभर में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई.
इसे भी पढ़ें-
रांची समेत 15 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी