
RIMS 2 News : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बाहर एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित RIMS 2 अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS) के नाम से जाना जाएगा.
स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की दिशा
इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह संस्थान झारखंड के महानायक, आदिवासी और गरीबों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य की गौरवशाली परंपरा और अस्मिता से जुड़ा है. डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि यह संस्थान न केवल झारखंड बल्कि पूर्वी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा और यहां से स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत होगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा संस्थान
मंत्री ने बताया कि SSIMS में आधुनिक और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर, आधुनिक अनुसंधान केंद्र और नवीनतम चिकित्सा उपकरण शामिल होंगे. गरीब और वंचित वर्ग को प्राथमिकता देते हुए मुफ्त या सस्ती चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और SSIMS झारखंड की धरती पर स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाएगा. यह संस्थान स्वास्थ्य शिक्षा, अनुसंधान और मरीज देखभाल के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा.
इसे भी पढ़ें-
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री