Featured Image

Death Threat: झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही गिरिडीह पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी अंकित मिश्रा को बुधवार देर शाम बिहार की राजधानी पटना से हिरासत में ले लिया. वायरल वीडियो में युवक ने खुद को अंकित कुमार मिश्रा बताया है और पता गिरिडीह के राजेंद्र नगर, बाभन टोली का बताया था. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

वीडियो में क्या बोला आरोपी?

इसे भी पढ़ें-RIMS 2 का नया नाम; अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रूप में होगा विकसित

वीडियो में आरोपी ने कहा कि उसका स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से व्यक्तिगत विवाद है. उसने मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू दोनों को नुकसान पहुँचाने की बात कही. वीडियो में युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नजदीकी होने का दावा भी किया. इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि वह फिलहाल घूमते-घूमते जमुई पहुँच गया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. घर से वह फरार मिला, लेकिन देर शाम उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया गया.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने धमकी के इस मामले पर कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपी ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे वजह क्या है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो असली है, फर्जी है या किसी तकनीक से तैयार किया गया है, इसकी जांच पुलिस ही करेगी. उन्हें सुबह समर्थकों ने इसकी जानकारी दी थी और अब पूरा मामला पुलिस के हाथ में है.

इसे भी पढ़ें-

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

अन्य संबंधित खबरें: