
Ardhkuwari Landslide: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को अर्धकुंवारी क्षेत्र के पास भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हुए हैं. सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. यह हादसा दोपहर 1.30 बजे यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने के लगभग दो घंटे बाद हुआ.
यात्रा की योजना में बदलाव की सलाह
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खराब मौसम और लगातार बारिश को देखते हुए यात्रा की योजना संशोधित करें. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद ही तीर्थयात्रा करें. भूस्खलन के बाद यात्रियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन डेस्क भी सक्रिय किया गया है.
#WATCH | J&K: Incessant heavy rainfall wreaks havoc in Jammu, disrupting normal life. Visuals from Gadigarh area of Jammu as people are being rescued by the Indian Army. pic.twitter.com/ujiKxDU3mq
— ANI (@ANI) August 26, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के डोडा में अचानक बादल फटने से 10 से अधिक घर प्रभावित, राहत टीम सक्रिय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से संपर्क कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने ट्वीट किया कि वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुआ यह हादसा अत्यंत दुखद है और एनडीआरएफ तथा स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता में जुटा हुआ है.
पहाड़ की ढलानें टूटकर नीचे गिरने लगी
भूस्खलन तब हुआ जब दोपहर करीब तीन बजे पहाड़ की ढलानें टूटकर नीचे गिरने लगीं. इस दौरान पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे आयीं. इस कारण तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई और यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पर ले जाने के प्रयास किए गए.
राहत और बचाव कार्य जारी
सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायल यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि मृतकों का शव बरामद कर उन्हें परिवारों के सुपुर्द किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे क्षेत्र में नहीं जाएँ और मौसम में सुधार होने पर ही यात्रा करें.
इसे भी पढ़ें-
भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा