
Jammu-Kashmir : Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी क्षेत्र में अचानक भारी बारिश और बादल फटने की घटना से 10 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा और यातायात बाधित हो गया. भूस्खलन और मलबा जमा होने के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. राहत और बचाव टीमें घटनास्थल पर सक्रिय हैं, वहीं प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता का अलर्ट जारी किया है.
यातायात पूरी तरह ठप
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धसना और पत्थर गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों में मलबा जमा होने के कारण वाहन आवागमन पूरी तरह से बाधित है.
इसे भी पढ़ें-27 अगस्त से लागू होगा नया अमेरिकी टैरिफ, भारत से आयात पर 50% तक शुल्क
#WATCH | Doda, Jammu and Kashmir | Continuous heavy rainfall across Doda district has triggered landslides, mudslides, and shooting stones, leading to the closure of several link roads as well as stretches of the national highway. pic.twitter.com/0EuHmW5XNu
— ANI (@ANI) August 26, 2025
केंद्रीय मंत्री ने लिया हालचाल
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. डीसी ने कहा कि भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मंत्री कार्यालय को समय-समय पर अपडेट भेजे जा रहे हैं.
राहत और मलबा हटाने का काम जारी
थाथरी इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर मलबे में दब गए. प्रशासन की राहत टीमें प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा
लोगों से सुरक्षित रहने की अपील
पूर्व में किश्तवाड़ और थराली क्षेत्रों में भी बादल फटने की घटनाएं हुई थीं. हाल के दिनों में डोडा और आसपास के इलाकों में ऐसी घटनाओं की लगातार सूचना मिल रही है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड