
QR Code Uniform: तमिलनाडु के त्रिची जिले के इडमलैपट्टी पुदुर स्थित कॉरपोरेशन प्राइमरी स्कूल इन दिनों अनोखी पहल के चलते चर्चा में है. स्कूल ने अपने छात्रों की यूनिफॉर्म पर QR कोड लगाना शुरू किया है. यह कदम न केवल बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि सरकारी स्कूलों की छवि को भी आधुनिक और तकनीकी बनाने का संदेश दे रहा है.
QR कोड से छात्रों की सुरक्षा
हर बुधवार छात्र पीले, हरे, लाल और सफेद रंग की टी-शर्ट पहनते हैं, जिन पर QR कोड प्रिंट होता है. इस कोड को स्कैन करने पर छात्र की कक्षा और स्कूल का नाम तुरंत सामने आ जाता है. भविष्य में इसमें बच्चे के घर का पता और अभिभावकों का मोबाइल नंबर जैसी जानकारी जोड़कर सुरक्षा और बढ़ाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-स्पॉट राउंड-1 25 अगस्त से, खाली सीटों पर दोबारा मौका
हेडमिस्ट्रेस और शिक्षकों का योगदान
इस बदलाव के पीछे हेडमिस्ट्रेस पुष्पलता और उनकी टीम की मेहनत है. राज्य सरकार और निगम की फंडिंग के साथ-साथ निजी सहयोग से स्कूल को लगातार अपग्रेड किया गया है. शिक्षिका लता रोजलिन बताती हैं, “QR कोड यूनिफॉर्म से अगर बच्चा कहीं खो जाता है, तो उसे तुरंत पहचाना जा सकेगा. यह बच्चों की सुरक्षा और टेक्नोलॉजी को अपनाने का बड़ा कदम है.”
सरकारी स्कूल में प्राइवेट जैसी सुविधाएं
करीब 650 छात्रों वाला यह स्कूल पहले से ही प्राइवेट संस्थानों जैसी सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट बोर्ड, वाई-फाई और रेलवे कोच जैसी थीम वाले क्रिएटिव क्लासरूम मौजूद हैं. अब इसमें QR कोड यूनिफॉर्म जैसी तकनीकी सुविधा जुड़ गई है, जिससे स्कूल और अधिक सुरक्षित और आधुनिक बन गया है.
इसे भी पढ़ें-पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी
तमिलनाडु का पहला स्कूल
यह पहल तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में अपनी तरह की पहली है. QR कोड यूनिफॉर्म और स्मार्ट क्लासेस के जरिए यह स्कूल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा रहा है, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि सरकारी संस्थान भी नवाचार और तकनीक के साथ किसी प्राइवेट स्कूल से पीछे नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें-
डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक
पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी