Home वर्ल्ड Watch VIDEO : इस्लामिक स्कूल की इमारत अचानक ढही, मलबे में फंसे बच्चों...

Watch VIDEO : इस्लामिक स्कूल की इमारत अचानक ढही, मलबे में फंसे बच्चों का वीडियो देख आंखें भर आएंगी

Indonesia Islamic School Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में एक इस्लामिक स्कूल अचानक ढह गया. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और दर्जनों बच्चे मलबे में फंसे हैं. स्थानीय बचावकर्मी, पुलिस और सैनिक रातभर राहत कार्य में जुटे रहे. वीडियो में बच्चे मलबे में दबे दिखाई दे रहे हैं और मदद की कोशिश की जा रही है. जर्जर इमारत और अनधिकृत निर्माण हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है.

इस्लामिक स्कूल की इमारत अचानक ढही.

Indonesia Islamic School Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में एक भयानक हादसा हुआ है. अल-खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक गिर गई, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और कम से कम 65 छात्रों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय बचावकर्मी, पुलिस और सैन्यकर्मी रातभर राहत और बचाव कार्य में जुट गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा मलबे के नीचे दबा हुआ है और बाहर से किसी ने टॉर्च दिखाकर मदद की कोशिश की. दूसरी वीडियो में पूरी इमारत के ढह जाने का भयावह दृश्य सामने आया.

Watch VIDEO : इस्लामिक स्कूल की इमारत अचानक ढही, मलबे में फंसे बच्चों का वीडियो देख आंखें भर आएंगी Indonesia Islamic School Collapse 1
इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक गिर गई.

जर्जर इमारत और अनधिकृत निर्माण

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि हादसे के समय छात्र दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. पुराने प्रार्थना हॉल पर बिना अनुमति दो और मंजिलें बनाई जा रही थीं. अचानक पूरा भवन ढह गया. अबास्ट ने कहा कि पुराने ढांचे ने अतिरिक्त मंजिलों के कंक्रीट का भार सहन नहीं किया।

मलबे में फंसे छात्रों तक मदद पहुंचाई जा रही

घटना के आठ घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी था. सैकड़ों बचावकर्मी, पुलिस और सैनिक मलबे में दबे छात्रों को निकालने में जुटे थे. बचाव अधिकारी नानांग सिगिट ने बताया कि भारी कंक्रीट और अस्थिर हिस्से बचाव में बाधक बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि उनकी जान बचाई जा सके.

रातभर की खुदाई में आठ घायल छात्रों को बाहर निकाला गया. मलबे में कई मृतक भी देखे गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है. हादसे में घायल छात्र 12 से 17 साल की उम्र के हैं और ज्यादातर सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं. स्थानीय अस्पतालों में अब तक 99 घायल छात्रों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

परिवारों में अफरा-तफरी और मातम

हादसे के बाद छात्रों के परिजन अस्पताल और स्कूल के पास जमा हो गए और अपने बच्चों को ढूंढते नजर आए. एक मां ने बोर्ड पर अपने बच्चे का नाम देखकर रोते हुए कहा, “हे भगवान… मेरा बेटा अभी भी मलबे में है, कृपया मदद करें.” अन्य माता-पिता भी भावुक होकर मदद की गुहार लगा रहे थे.

अधिकारियों ने कहा कि इमारत गिरने के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. इस हादसे ने इंडोनेशिया में स्कूलों की इमारतों की सुरक्षा और निर्माण मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. यह घटना स्पष्ट करती है कि अनधिकृत निर्माण और कमजोर ढांचे बच्चों के लिए कितना बड़ा खतरा हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

 दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नरम रुख अपनाया, पीएम मोदी ने भी जताया दोस्ताना धन्यवाद

पीएम मोदी के आगे नरम पड़े ट्रंप! बोले–मोदी से रिश्ते बेहद मजबूत

इंडिया माफी मांगेगा और करेगा समझौता – बड़बोलेपन में ट्रंप को भी पीछे छोड़ गए मंत्री लुटनिक

Exit mobile version