Home बिहार चुनाव Bihar News: वोटर लिस्ट से पहले चिराग पासवान का वार, तेजस्वी पर...

Bihar News: वोटर लिस्ट से पहले चिराग पासवान का वार, तेजस्वी पर साधा निशाना

Bihar News: बिहार में वोटर लिस्ट जारी होने से पहले राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का काम है, केंद्र का नहीं. तेजस्वी यादव को जाति-धर्म की राजनीति से दूर रहने की नसीहत दी. चिराग ने दावा किया कि विपक्ष सरकार की उपलब्धियों से घबराया हुआ है.

तेजस्वी पर साधा निशाना
तेजस्वी पर साधा निशाना.

Bihar News: बिहार में अंतिम वोटर लिस्ट जारी होने से ठीक पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है. SIR का काम पूरा होने के बाद आज सूची सामने आने वाली है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने साफ कहा कि वोटर लिस्ट चुनाव आयोग का अधिकार क्षेत्र है, इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

“युवाओं को जाति में मत बांटिए”

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीधा संदेश दिया. उन्होंने सवाल उठाया – “क्या युवाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर बिहार को फिर से 50 साल पीछे ले जाएंगे?” चिराग ने कहा कि उनके लिए सिर्फ ‘बिहारी’ पहचान ही सबसे अहम है, न कि जातीय समीकरण.

विपक्ष बौखलाया हुआ है: चिराग

प्रशांत किशोर और अन्य नेताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष लगातार आरोप लगाता है और सरकार हर बार उसका जवाब देती है. कई मामलों में मानहानि के दावे भी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब अधिकारियों और योजनाओं पर सवाल उठाते हैं तो साफ दिखता है कि विपक्ष असहज है, क्योंकि सरकार ने जमीन पर काम किया है. यही वजह है कि विपक्षी दल मुद्दों के बजाय केवल बयानबाजी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज करेंगे चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा, सुरक्षा पर खास जोर

हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को मिली 21वीं किस्त, बाकी राज्यों में कब आएंगे पैसे?

महिला वनडे वर्ल्डकप में फिर भिड़ेंगी भारत-पाक टीमें, जानें कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला

इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर

बांग्लादेश की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत, सुपर-4 में श्रीलंका को दी मात

Exit mobile version