Home एजुकेशन नौकरी न्यूज युवाओं के लिए सुनहरा मौका: झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 400 नई...

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 400 नई भर्तियां और 300 कर्मियों को प्रोन्नति

Bank Jobs 2026: झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. बैंक अगले वर्ष मार्च 2026 तक 400 खाली पदों पर भर्ती करेगा और करीब 300 कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी. संविदा कर्मियों को स्थायी करने की प्रक्रिया भी बोर्ड की मंजूरी के साथ शुरू हो चुकी है.

नौकरी पाने का सुनहरा मौका
नौकरी पाने का सुनहरा मौका.

Bank Jobs 2026: झारखंड में बैंकिंग करियर बनाने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक अगले वर्ष मार्च 2026 तक 400 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रहा है. यह जानकारी बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने दी. विभा सिंह सोमवार को बिष्टुपुर स्थित बैंक के दुर्गोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रांची से आई थीं.

300 कर्मियों और पदाधिकारियों को जल्द प्रोन्नति

चेयरमैन विभा सिंह ने बताया कि बैंक में कार्यरत करीब 300 कर्मियों और पदाधिकारियों को जल्द प्रोन्नति दी जाएगी. इसके अलावा संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थायी करने की प्रक्रिया भी बोर्ड की मंजूरी के साथ शुरू कर दी गई है. बैंक के उच्च अधिकारियों के अनुसार, मार्च 2026 तक यह सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली जाएंगी.

झारखंड के 16 लाख खाताधारियों का बैंकिंग नेटवर्क

बैंक वर्ष 2022-23 में 90 करोड़ रुपये घाटे में था. उस समय सकल एनपीए 52 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 22 प्रतिशत था, जो अब क्रमशः 9 प्रतिशत और 3 प्रतिशत रह गया है. बैंक ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में लाभ में वृद्धि के साथ पहली बार 28 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया. वर्तमान में बैंक के पास झारखंड में 16 लाख खाताधारी हैं और इसका कुल कारोबार लगभग 4,500 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें-

कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें, उड़ानें-स्कूल बंद

सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Exit mobile version