Politics News: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उनके बयानों से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनेंगे या किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने सीधे तौर पर यह तो नहीं बताया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी.

उन्होंने कहा कि “पार्टी की इस पर जो भी राय होगी, उसका मैं जरूर पालन करूंगा. फिलहाल अभी इस पर और चर्चा होना बाकी है.” चिराग के इस जवाब से यह साफ है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरेगी.

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं चिराग?

सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने सीधे तौर पर यह तो नहीं बताया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी. उन्होंने कहा कि “पार्टी की इस पर जो भी राय होगी, उसका मैं जरूर पालन करूंगा. फिलहाल अभी इस पर और चर्चा होना बाकी है.” चिराग के इस जवाब से यह साफ है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरेगी.

एनडीए में सीटों को लेकर बढ़ेगी खींचतान!

चिराग पासवान के स्पष्ट संकेत के बाद अब यह चर्चा तेज हो गई है कि एनडीए में रहते हुए चिराग की पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग करेगी. बिहार की राजनीति में पासवान एक महत्वपूर्ण चेहरा बनकर उभरे हैं और उनके हर कदम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: