Sunny Deol Jaat: सन्नी देओल के जाट का ट्रेलर है धांसू, चार्ज किए इतने रुपये, सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक?

Featured Image

Sunny Deol Jaat: सनी देओल अब एक्शन ड्रामा जाट में नजर आने वाले हैं. जाट में मुख्य भूमिका निभा रहे सनी देओल ने अपने किरदार के लिए तगड़ी फीस ली है. मूवी की एडवांस बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होगी. इसका ट्रेलर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया. जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार्ज किए कितने रुपये?

जाट में अपने किरदार के लिए सनी देओल ने तगड़ी फीस ली है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं, विलेन रणतुंगा की भूमिका निभाने वाले रणदीप ने कथित तौर पर 5 से 7 करोड़ रुपये मिले हैं. सनी देओल की डिमांड गदर 2 के बाद काफी बढ़ गई. उसी समय यह रिपोर्ट आई कि एक्टर ने तुरंत अपनी फीस बढ़ा ली है. हालांकि, बाद में सनी ने इसे अफवाह बताया.

इसे भी पढ़ें

पूरे उत्तर के बाद अब दक्षिण देखेगा ढाई किलो के हाथ की ताकत

जाट का धांसू ट्रेलर की शुरुआत सैयामी खरे से होती है, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. वह गांव वालों से क्राइम सीन के बारे में सवाल करती है. बाद में उनमें से एक ‘रणतुंगा’ का नाम चिल्लाता है. सनी देओल एक शानदार एंट्री करते हैं. ट्रेलर के अंत में, दिग्गज अभिनेता कहते हैं, ‘पूरे उत्तर ने मेरे ढाई किलो के हाथ की ताकत देखी है, अब दक्षिण इसे देखेगा.’ रणदीप हुड्डा के साथ, छावा अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे.(इनपुट प्रभात खबर)

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: