Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के कटावरोधी कार्य में बाधा डालने और रंगदारी मांगने का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना के बाद, वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह नामजद समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 03 जून 2025 को सबौर थाना कांड संख्या 190/25 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है.

एसएसपी ने दिए थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश

गुरुवार को SSP भागलपुर ने थानाध्यक्ष सबौर को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कटावरोधी कार्य को बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए और क्षेत्र में विधि व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाए. इसके अलावा, एसएसपी ने सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गंगा कटाव एक गंभीर समस्या बनी हुई है और ऐसे कार्यों में बाधा डालना सीधे तौर पर जनहित के खिलाफ है. पुलिस प्रशासन की सख्ती से उम्मीद है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी और काम फिर से शुरू हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: