28.8 C
Delhi
Thursday, August 28, 2025
- Advertisment -

SSC CGL Admit Card 2024 : एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जामिनेशन के लिए जारी एडमिट कार्ड रीजन वाइस कर सकते हैं डाउनलोड

SSC CGL Admit Card 24: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. रीजन के अनुसार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जायेगा.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा (CGL Tier 1 Exam) के लिए रीजन के आधार पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार SSC की रीजनल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CGL 2024 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 के लिए उम्मीदवार के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वह अपने रीजन की एसएससी वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा. परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक किया जायेगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानें पूरी प्रक्रिया

  • एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है.
  • इसके बाद आप अपने रीजन की वेबसाइट पर विजिट करें.
  • अब यहां आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा.
  • जानकारी दर्ज करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.


इन रीजन के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी होना बाकी है

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रीजन के आधार पर जारी हुए हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड रीजन के लिए अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किए गए हैं.

जानें, परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

SSC CGL TIER 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सेक्शन से 25 सवाल पेपर में पूछे जाएंगे और हर सेक्शन के लिए अधिकतम मार्क्स 50 होगा. टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के तहत हर एक गलत जवाब पर 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे.

चार पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा 4 पालियों पर होगी. प्रत्येक शिफ्ट में प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 10 तक, द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 11.45 से दोपहर 12.45 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 3.30 तक एवं चौथी पाली की परीक्षा शाम 5.15 से 6.15 तक करायी जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल्स देख सकते हैं.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.9 ° C
32.9 °
32.9 °
54 %
4.8kmh
99 %
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close