
Bhagalpur News: भागलपुर में सोमवार को वार्ड संख्या 39 में पनसल्ला चौक से गुरहट्टा चौक तक ढक्कनयुक्त नाले का शुभारंभ मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने किया. इस योजना पर 15वें वित्त आयोग की मद से लगभग 24 लाख 72 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. मेयर ने कहा कि नाले के निर्माण से जलजमाव की समस्या कम होगी और इलाके की सफाई व्यवस्था बेहतर बनेगी.
उन्होंने बताया कि नगर निगम की प्राथमिकता जल निकासी की समस्याओं को स्थायी समाधान देना है ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों. उद्घाटन अवसर पर डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद शाहिदा खातून, पार्षद प्रतिनिधि मिंटू कुरैशी, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला
बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल