‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द

Featured Image

Shibu Soren JMM: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गहरे शोक में डूब गया है. गुरु जी के जाने की खबर से पूरा प्रदेश और देशभर के लोग स्तब्ध हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है. गुरुजी के सम्मान में झारखंड में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है, इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे और झंडा आधा झुका रहेगा.

झामुमो का दिल छू लेने वाला संदेश

झामुमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिशोम गुरु को लेकर बेहद भावुक संदेश साझा किया. पार्टी ने लिखा,
“आज झारखंड की हवा शांत है, जंगल सिसक रहा है, नदियां-पहाड़ मौन हैं और, हमारी आत्मा रो रही है. झारखंड निर्माता दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे.”
यह संदेश शिबू सोरेन के योगदान और उनके जाने से पैदा हुए शून्य को बयां करता है.

‘उन्होंने हमें पहचान बचाने का हौसला दिया’

पोस्ट में आगे कहा गया,
“हममें से कई लोगों के लिए वे पिता स्वरूप थे. हमारे सपनों में उनका खून-पसीना लगा था. उन्होंने हमसे कहा था— झारखंड केवल एक भूगोल नहीं, यह हमारी पहचान है. इसे बचाना, संवारना और मजबूत करना ही हमारा कर्म है. उन्होंने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया. जब हम पहली बार गांव-गांव में संगठन बनाने निकले थे, जब डर था, संसाधन नहीं थे, तब उनका विश्वास हमारे साथ था.”
झामुमो के इस संदेश ने गुरुजी की यादों को और भी जीवंत कर दिया है, जिसने पार्टी और झारखंड के लोगों को गर्व और साहस से भर दिया है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर

इसे भी पढ़ें-PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े

अन्य संबंधित खबरें: