Shibu Soren Political Career: समाज सुधारक से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक; ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा

Featured Image

Shibu Soren Political Career: झारखंड की राजनीति में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का नाम सम्मान और संघर्ष का प्रतीक बन चुका है. 11 जनवरी 1944 को जन्मे शिबू सोरेन ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत एक समाज सुधारक के रूप में की थी. उन्होंने आदिवासी समाज को सामाजिक कुरीतियों से बाहर निकालने के लिए आंदोलन चलाए और फिर झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए निर्णायक भूमिका निभाई.

राजनीतिक जीवन में उन्होंने आठ बार लोकसभा का चुनाव जीता, दो बार राज्यसभा के सदस्य बने, दो-दो बार केंद्र सरकार में कोयला मंत्री रहे और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, हर बार उनका कार्यकाल किसी न किसी वजह से अधूरा ही रहा. कभी उपचुनाव में हार तो कभी कानूनी मामलों की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

झारखंड आंदोलन से संसद तक, देखें उनका पूरा राजनीतिक सफर

जनसमर्थन बना रहा

शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन में कई गंभीर आरोप भी लगे लेकिन, उनके जनाधार में कभी कमी नहीं आई. उन्होंने हमेशा आदिवासी अधिकारों और झारखंड की पहचान को प्राथमिकता दी.

इसे भी पढ़ें-शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

इसे भी पढ़ें-‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द

इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर

इसे भी पढ़ें-PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े

अन्य संबंधित खबरें: