Featured Image

Raksha Bandhan Quotes: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के उस अनमोल रिश्ते का उत्सव है, जो ताउम्र साथ निभाने, मुस्कुराने और हर तूफान से एक-दूसरे को बचाने का वादा करता है. इस मौके पर सिर्फ राखी बांधना ही नहीं, दिल की बात कहना भी ज़रूरी होता है. अगर आप अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं कह पा रहे हैं, तो ये खूबसूरत रक्षाबंधन कोट्स आपके काम आ सकते हैं. इन्हें आप भाई या बहन को भेज सकते हैं, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या फिर राखी के साथ एक कार्ड में भी लिख सकते हैं.

रक्षाबंधन पर भेजें दिल को छू जाने वाले ये प्यारे कोट्स

  • “रक्षा की यह डोरी केवल एक रिबन नहीं, बल्कि भाई-बहन के दिलों को जोड़ने वाला एक मजबूत बंधन है, जो उम्रभर प्यार और साथ की गारंटी देता है.”

  • “रक्षाबंधन का त्योहार हमें याद दिलाता है कि चाहे दूरियां हों या वक्त की दूरी, भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.”

  • “बहन की राखी में छुपा होता है भाई की रक्षा का एहसास, उसकी खुशियों में शामिल होने का वादा और हर मोड़ पर साथ निभाने की ताकत.”

  • “रिश्तों की मिठास तभी पूरी होती है जब उसमें अपनापन, भरोसा और साथ हो. रक्षाबंधन ऐसा ही एक त्योहार है.”

  • “भाई-बहन के रिश्ते में कोई शर्त नहीं होती, कोई सीमाएं नहीं होतीं, बस होता है तो बेइंतहा प्यार और ताउम्र का साथ.”

  • “राखी की डोरी सिर्फ कलाई पर नहीं, दिल पर बंधती है. ये डोरी हर दिन और भी मजबूत होती जाती है.”

  • “चाहे कितनी भी दूरियां आ जाएं, भाई-बहन के दिल कभी दूर नहीं होते. रक्षाबंधन इस अटूट जुड़ाव की याद दिलाता है.”

  • “बहन की हंसी में भाई की दुनिया बसती है, और भाई की मौजूदगी बहन की दुनिया में रौशनी भर देती है.”

  • “रक्षाबंधन के इस खास दिन पर वादा करें कि वक्त बदल भी जाए, हमारा प्यार और साथ यूं ही बना रहेगा.”

  • “रिश्ते बनते हैं दिल से, वक्त से नहीं. और रक्षाबंधन दिलों को जोड़ने का सबसे खूबसूरत मौका होता है.”

  • “दुनिया में भाई से अच्छा कोई दोस्त नहीं, और तुमसे प्यारा कोई भाई नहीं.”

  • “मुझे यकीन है, मेरी रक्षा के लिए तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे – मेरा सबसे प्यारा भाई.”

  • “कभी लड़ते हैं, कभी झगड़ते हैं, लेकिन दिल में बेहिसाब प्यार है. Happy Raksha Bandhan!”

  • “बहन, तू सिर्फ एक बहन नहीं, मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है.”

  • “तेरी मुस्कान से ही मेरा दिन बनता है. यूं ही हंसती रहो. रक्षाबंधन मुबारक!”

  • “दुनिया की सारी खुशियां तुझे मिलें, यही दुआ है मेरी प्यारी बहन.”

  • “दूर रहकर भी तू हमेशा मेरे दिल के करीब रहती है. हैप्पी रक्षाबंधन बहना.”

  • “राखी का धागा प्रेम की डोरी है, जिसमें बंधा है भाई की लंबी उम्र की दुआ.”

  • “रक्षाबंधन लाता है भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और भरोसे का अनमोल एहसास.”

  • “भाई-बहन का रिश्ता न सस्ता होता है, न कभी पुराना. ये हर त्योहार से खास होता है.”

  • “राखी बांधकर बहन देती है दुआ, और भाई देता है वादा – उम्रभर उसकी रक्षा करने का.”

    इसे भी पढ़ें-

    ये 4 चीजें रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीं, तो रिश्ता टूट सकता है!

    AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा

अन्य संबंधित खबरें: