Tax Payers Bollywood Actors : टैक्स चुकाने में सबसे आगे शाहरुख खान का नाम है. उनका नेटवर्थ ₹7,300 करोड़ है. शाहरुख खान ने कमाई के मामले में टॉम क्रूज को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, खिलाड़ियों में विराट टॉप टैक्सपेयर है.
Tax Payers Bollywood Actors : टैक्स भरने के मामले में सबसे अगर कोई है, तो वह शाहरुख खान है. उनका नेटवर्थ नेटवर्थ ₹7,300 करोड़ है. दूसरे नंबर पर 80 करोड़ रुपए के टैक्स पेमेंट के साथ तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं. लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन, सलमान खान व अन्य शामिल हैं. थलापति विजय का नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है.
वहीं, खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला क्रिकेटर विराट कोहली है. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी हैं.
फॉर्च्यून इंडिया ने सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की जारी की है लिस्ट
शाहरुख खान
टैक्स पेमेंट : 92 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹7,300 करोड़ रुपये
थलापति विजय
टैक्स पेमेंट : 80 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹800 करोड़ रुपये
सलमान खान
टैक्स पेमेंट : 75 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹2900 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन
टैक्स पेमेंट : 71 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹1600 करोड़ रुपये
विरोट कोहली
टैक्स पेमेंट : 66 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹1000 करोड़ रुपये
अजय देवगन
टैक्स पेमेंट : 42 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹540 करोड़ रुपये
महेंद्र सिंह धौनी
टैक्स पेमेंट : 38 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹1040 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर
टैक्स पेमेंट : 36 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹345 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर
टैक्स पेमेंट : 28 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹1250 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन
टैक्स पेमेंट : 28 करोड़ रुपये
नेटवर्थ : ₹2000 करोड़ रुपये