31.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Rupees vs Dollar: भारतीय रुपये का जंप, देखते रह गए ट्रंप, लगाई 33 पैसे की छलांग 

Rupees vs Dollar: करेंसी मार्केट में लगातार दूसरे कारोबारी दिन रुपये की हुंकार के आगे डॉलर तार-तार होता दिखाई दिया. दुनिया की बाकी करेंसी के मुकाबले में रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को रुपया लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ 85.77 डॉलर पर बंद हुआ.

- Advertisement -

Rupees vs Dollar: शेयर बाजारों में तेज उछाल और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी करेंसी में जारी कमजोरी के कारण मंगलवार को रुपया लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ 85.77 डॉलर पर बंद हुआ. यह तेजी लगातार दूसरे दिन देखने को मिली है. डॉलर में कमजोरी, घरेलू शेयर बाजारों में उछाल, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सकारात्मक आर्थिक संकेतकों ने रुपये को मजबूती दी.

इधर, इस तेजी से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में रुपए की दहाड़ किसी भी सूरत में कम होने वाली नहीं है. वहीं, दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स भी लगातार गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और 100 के लेवल पर आने को तैयार नहीं है.

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूत

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 85.85 पर खुला और 85.59 के उच्चतम स्तर को छूते हुए 85.77 पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को भी रुपया 58 पैसे की बढ़त के साथ 86.10 पर बंद हुआ था. सोमवार को बाजार डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के कारण बंद था.

इनकी वजह से भी रुपए में आई तेजी

  • डॉलर इंडेक्स में गिरावट: डॉलर इंडेक्स 0.02% की गिरावट के साथ 99.38 पर पहुंच गया, जो मार्च 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है. इससे रुपये को बढ़त मिली.
  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट: ब्रेंट क्रूड की कीमत घटकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो अप्रैल 2021 के बाद का निचला स्तर है. भारत जैसे आयातक देश के लिए यह स्थिति फायदेमंद है.
  • शेयर बाजारों में तेजी: बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंक उछलकर 23,328.55 तक पहुंच गया.
  • थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े: मार्च में WPI (थोक मूल्य सूचकांक) घटकर 2.05% रह गया, जिससे निवेशकों को आर्थिक स्थिरता के संकेत मिले.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

एफआईआई की बिकवाली ने बढ़त को किया सीमित

हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली ने रुपये की और मजबूती पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया. शुक्रवार को एफआईआई ने करीब 2,519 करोड़ रुपये की बिकवाली की. विश्लेषकों का मानना है कि अगर ये ट्रेंड जारी रहा तो रुपये पर दबाव बन सकता है.

क्या कहते हैं जानकार?

विशेषज्ञ के अनुसार, कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और घरेलू बाजारों में उछाल के कारण रुपए में तेजी आई. कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात गिरावट और पॉजिटिव मैक्रोइकॉनोमिक डेटा ने रुपये को सपोर्ट किया. हालांकि, एफआईआई आउटफ्लो ने तेज बढ़त को रोक दिया. कच्चे तेल की कीमतों में ओवरऑल कमजोरी भी निचले स्तरों पर रुपये को सपोर्ट कर सकती है. हालांकि, इंपोर्टर्स डॉलर की खरीद और एफआईआई आउटफ्लो तेज बढ़त को रोक सकते हैं. व्यापारी अमेरिका से एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स डेटा से संकेत ले सकते हैं. अनुमान है कि यूएसडी-आईएनआर स्पॉट कीमत 85.40 रुपए से 86 रुपये के बीच होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Mon
27 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें