Home बिहार भागलपुर सिटी भागलपुर-नवगछिया हाईवे का कायाकल्प जल्द, 03 एजेंसियों ने दिखाई दिलचस्पी

भागलपुर-नवगछिया हाईवे का कायाकल्प जल्द, 03 एजेंसियों ने दिखाई दिलचस्पी

0
भागलपुर-नवगछिया हाईवे (फाइल फोटो)

Bhagalpur News: भागलपुर और नवगछिया के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 131बी की बदहाल तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. 9.8 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण खंड के दुरुस्तीकरण के लिए तीन प्रमुख निर्माण एजेंसियों ने निविदा (टेंडर) दाखिल की है. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग ने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाते हुए तकनीकी बोलियों (टेक्निकल बिड) का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और स्वीकृति के लिए फाइल मुख्यालय भेज दी गई है.

उम्मीद है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर जून के अंत तक काम शुरू हो जाएगा. सड़क के दुरुस्तीकरण पर कुल 8 करोड़ 82 लाख 98 हजार 500 रुपये की लागत आएगी. चयनित एजेंसी को छह महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करना होगा, जिसमें बरसात का मौसम भी शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस परियोजना के लिए जिन तीन एजेंसियों ने अपनी दावेदारी पेश की है, उनमें मुंगेर की मेसर्स निरंजन शर्मा, बेगूसराय की मेसर्स विकास कुमार और पटना की कौशल्या स्टेट शामिल हैं.

फाइनेंसियल बिड खोलकर चयनित की जायेगी अंतिम एजेंसी

एनएच विभाग के एक अभियंता ने बताया कि तकनीकी मूल्यांकन में सफल रही एजेंसी की वित्तीय बोली (फाइनेंशियल बिड) खोली जाएगी. वित्तीय बोली के आधार पर ही अंतिम एजेंसी का चयन किया जाएगा और उन्हें कार्य आदेश (वर्क ऑर्डर) जारी कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में 3 जगहों पर लगा ‘खेलो इंडिया’ का गुब्बारा, अंतिम चरण में तैयारी

सड़क की मरम्मत के तहत 40 एमएम मोटी बिटुमिनस (गिट्टी और अलकतरा का मिश्रण) की एक परत बिछाई जाएगी, जिससे सड़क की गुणवत्ता में सुधार होगा और यह अधिक टिकाऊ बनेगी.

यह महत्वपूर्ण राजमार्ग नवगछिया से शुरू होकर भागलपुर बाईपास होते हुए अलीगंज में हंसडीहा मार्ग से जुड़ता है और आगे झारखंड की सीमा तक जाता है. इस मार्ग के दुरुस्त होने से बिहार और झारखंड के बीच यातायात सुगम और आसान हो जाएगा, जिससे दोनों राज्यों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Exit mobile version