Featured Image

Ranchi News: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) की सीधी नियुक्ति होगी. कुल 110 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अब इंटरव्यू 22 से 25 मई तक होगा. इंटरव्यू आयोग कार्यालय में लिया जायेगा. पूर्व में इंटरव्यू की तिथि पांच से आठ मई 2025 तक निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर नयी तिथि निर्धारित की गयी. इस नियुक्ति परीक्षा में झारखंड स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सत्यापन कब हुआ था?

आयोग ने आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 22 से 25 अप्रैल 2025 तक किया था. आवेदन करनेवाले 441 अभ्यर्थियों के आवेदन मापदंड पूरा नहीं होने पर रद्द कर दिये गये हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग में यह नियुक्ति परीक्षा वर्ष 2022 से चल रही है. कागजात सत्यापन के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को दो बार मौका दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि; रांची में शुरू होगी उन्नत बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा
अन्य संबंधित खबरें: