Home राष्ट्रीय Raja Raghuvanshi Murder Mystery: किसने, कैसे और क्यों की हत्या? क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आई खौफनाक साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Mystery: किसने, कैसे और क्यों की हत्या? क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आई खौफनाक साजिश

0
Raja Raghuvanshi Murder Mystery: किसने, कैसे और क्यों की हत्या? क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आई खौफनाक साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Mystery: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस ने पत्नी सोनम को साथ लेकर हत्या की पूरी घटना का क्राइम सीन रीक्रिएशन किया. इसमें पता चला कि राजा पर एक नहीं, बल्कि तीन बार वार किए गए थे. पहला वार विशाल उर्फ विक्की ने किया, फिर आनंद और अंत में आकाश ने चाकू से हमला किया.

खून निकलता देख सोनम पीछे हट गई, लेकिन साजिश में वह भी शामिल थी. एसपी विवेक सिम के अनुसार, सोनम ने पहले ही जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को खाई में फेंक दिया और मोबाइल फोन को नष्ट कर सबूत मिटा दिए.

तीन आरोपियों की साजिश, सोनम की चुप्पी और खौफनाक अंजाम

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान अब तस्वीरें बिल्कुल साफ हो गई हैं. आरोपियों ने पहले पार्किंग में स्कूटर खड़ा किया, फिर व्यूपॉइंट की ओर बढ़े. हत्या की जगह पर सभी की पोजीशन का आकलन किया गया. विशाल, आनंद और आकाश ने मिलकर राजा पर हमला किया.

घटना के वक्त सोनम पास ही थी, जिसने बाद में मोबाइल फोन को तोड़कर सबूत नष्ट कर दिए. एसआईटी की टीम ने हत्या के बाद के भागने के रूट का भी परीक्षण किया.

अब तक की जांच में क्या-क्या सामने आया?

राजा रघुवंशी पर तीन बार किया गया हमला.

हत्या के बाद शव को खाई में फेंका गया.

सोनम ने मोबाइल नष्ट किया और पहले ही कबूल लिया जुर्म.

आरोपियों ने हत्या से पहले की हर मूवमेंट की योजना बनाई थी.

एक हथियार अब भी बरामद नहीं हुआ, SDRF की तलाश जारी.

इसे भी पढ़ें- AC फुल टाइम चलाएं और बिजली बिल की टेंशन छोड़ें, बस अपनाएं यह स्मार्ट फॉर्मूला
Exit mobile version