
Purnia News : अमौर प्रखंड के किसान कॉलेज पहड़िया में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा योजना के तहत बने खेल मैदान का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और छात्र-छात्राओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी भी अवसर पाकर आगे बढ़ सकें.
खेल से होगा सर्वांगीण विकास
मंत्री ने कहा कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है बल्कि यह युवाओं के करियर निर्माण का जरिया भी बन रहा है. खेल गतिविधियों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी बराबर ध्यान देना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसों में मृतकों के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, दी आर्थिक मदद
मैदान में आधुनिक सुविधाएं
मनरेगा की स्वीकृत राशि 9 लाख 58 हजार 800 रुपये की लागत से तैयार किए गए इस खेल मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि यह खेल मैदान राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो अब हकीकत में बदल रहा है.
खिलाड़ियों के लिए नए अवसर
बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस मैदान से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना सकते हैं. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है.
अमौर प्रखंड में 13 मैदानों की योजना
अमौर प्रखंड में कुल 13 खेल मैदान बनाने की योजना स्वीकृत हुई थी. इनमें किसान कॉलेज पहड़िया सहित 12 मैदानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जबकि एक मैदान का काम अभी जारी है.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर बाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक, डीडीसी अंजनी कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार, प्रिंसिपल अब्दुल हामिद, पीओ धीरज कुमार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप
SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री