Featured Image

Purnia News : नगर परिषद बनमनखी शहर के 183 गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण का काम शुरू करने जा रही है. सभापति संजना देवी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि शहर के गरीबों को खोज-खोज कर लाभुकों का चयन किया जाएगा.

नगर परिषद शहर के गरीबों से शौचालय निर्माण के लिए फार्म भरवाएगी और लाभुक एक सप्ताह के भीतर इसे नगर परिषद कार्यालय में जमा करेंगे. फार्म की जांच और स्थल निरीक्षण के बाद पात्र लाभुकों को निर्माण राशि उनके बैंक खाते में दो किस्तों में भेजी जाएगी. पहली किस्त में साढ़े सात हजार और दूसरी किस्त में साढ़े चार हजार रुपये लाभुकों को प्राप्त होंगे. सभापति संजना देवी ने कहा कि शौचालय निर्माण से गरीबों का सपना साकार होगा और शहर स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य की ओर बढ़ेगा. इस पहल से बनमनखी शहर की सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिति में सुधार होगा और सभी नागरिकों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी.

लाभुक चयन और प्रक्रिया

शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का चयन फार्म भरने के आधार पर किया जाएगा. फार्म जमा करने के बाद नगर परिषद कर्मियों द्वारा स्थल निरीक्षण और पात्रता जांच की जाएगी.

निर्माण राशि और भुगतान

योग्य लाभुकों को बैंक खाते में दो किस्तों में राशि हस्तांतरित की जाएगी. पहली किस्त में साढ़े सात हजार और दूसरी किस्त में साढ़े चार हजार रुपये भेजे जाएंगे.

अन्य संबंधित खबरें: