Featured Image

Purnia News : नगर प्रखंड के भुटाहा और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों को शोक में डाल दिया है. इन दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई. पूर्णिया प्रवास के दौरान सांसद पप्पू यादव सीधे मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

मृतक परिवारों को आर्थिक सहयोग

सांसद ने भुटाहा निवासी मृतक अजय पासवान और मनसागर ऋषिदेव के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि यह राशि छोटी जरूर है, लेकिन संकट की घड़ी में परिवार को कुछ राहत देने के उद्देश्य से दी गई है. साथ ही उन्होंने पूर्णिया डीटीओ से बात कर सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. सांसद ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें दिल्ली प्रवास के दौरान ही मिल गई थी और उन्होंने तुरंत अपने प्रतिनिधि को भेज दिया था. पूर्णिया पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले इन परिवारों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया.

इसे भी पढ़ें-मॉल के टॉयलेट में प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया, युवक की पिटाई के बाद पुलिस ने बचाया

दूसरी घटना में दंपती की मौत

खुश्कीबाग वार्ड संख्या 38 के चौहान टोला के पास एक और हादसा हुआ था. मरंगा से श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे शंकर यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी की गाड़ी बिजेंद्र पब्लिक स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना परिवार और पूरे मोहल्ले के लिए गहरे सदमे की वजह बनी.

सांसद की अपील

पप्पू यादव ने इन हादसों को लेकर चिंता जताई और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं समाज के लिए गंभीर चुनौती हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

मौके पर मौजूद लोग

इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान, सुडु यादव, मंटू यादव, जागेश्वर पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप

SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

अन्य संबंधित खबरें: