Featured Image

Bihar News: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 16 वर्षीय किशोर दुर्गेश साह की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके में मातम और सदमे की लहर फैला दी. बेगूसराय के नगर परिषद वार्ड-08 निवासी दुर्गेश साह, मिठ्ठू साह के पुत्र थे. हादसा इतना गंभीर था कि किशोर का शव दो हिस्सों में बंट गया. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोग और परिजन सदमे में हैं और रेलवे ने आसपास सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी जारी की है.

CCTV फुटेज की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोर ट्रैक पर क्यों आया और किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया. परिजनों से पूछताछ के साथ घटनास्थल और CCTV फुटेज की जांच जारी है.

इलाके में कोहराम और सुरक्षा व्यवस्था टाइट

परिवार और स्थानीय लोग हादसे से गहरे सदमे में हैं. रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दुर्घटना की असल वजह सामने आने की कोशिश जारी है.

इसे भी पढ़ें-

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस; टिकट की मारामारी से मिलेगी राहत, कब से चलेगी?

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

अन्य संबंधित खबरें: