Bhagalpur News: भागलपुर जिले के पीरपैंती में रेलवे की 81.265 एकड़ भूमि के साथ पांच मौजे के जमीन पर थर्मल पावर बनेगा. भूमि का डिटेल, बाजार मूल्य, प्रोजेक्ट कॉस्ट, गांव का नक्शा नहीं रहने से रेलवे ने संशोधित प्रस्ताव मांगा है.
Pirpainti Thermal Power Plant: भागलपुर जिले के पीरपैंती में रेलवे की 81.265 एकड़ भूमि के साथ पांच मौजे के जमीन पर थर्मल पावर बनेगा. भूमि का डिटेल, बाजार मूल्य, प्रोजेक्ट कॉस्ट, गांव का नक्शा नहीं रहने से रेलवे ने संशोधित प्रस्ताव मांगा है. डीएम से रेलवे की भूमि का डिटेल के साथ प्रस्ताव लेकर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड(BSPGCL), पटना रेलवे को भेजोगा. यह जब बनेगा तो बिहार में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी. पीरपैंती में रेलवे की भूमि 57.685 के स्थान पर 81.265 एकड़ जमीन हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजने के लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड(बीएसपीजीसीएल), पटना के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि 81.265 एकड़ रेलवे की भूमि का डिटेल्स, प्लॉटवार बाजार मूल्य संबंधित राजस्व, मौजे का नक्शा आदि अविलंब उपलब्ध करायी जाये. ताकि उक्त रेलवे की भूमि के हस्तांतरण पर कार्यवाही की जा सके.
प्रबंध निदेशक ने पत्र में लिखा है कि थर्मल पावर परियोजना, पीरपैंती के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि में से रेलवे की भूमि जिसका रकवा 57.685 है. इसका अंतरविभागीय हस्तांतरण के लिए बीएसपीजीसीएल के मुख्य अभियंता के कार्यालय द्वारा इस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर को प्रस्ताव भेजा गया था. रेलवे से प्राप्त पत्र के आलोक में बीएसपीजीसीएल के मुख्य अभियंता द्वारा पुन: 81.265 एकड़ भूमि के हस्तानांतरण का प्रस्ताव भेजा गया.
इसमें रेलवे भूमि का डिटेल, भूमि का बाजार मूल्य, प्रोजेक्ट कॉस्ट का डिटेल, गांव का नक्शा संलग्न नहीं है और इस कारणवश संशोधित प्रस्ताव की मांग की गई है.
कोल इंडिया के सहयोग से बनेगा थर्मल पावर?
पीरपैंती में 2400 मेगावाट का थर्मल पावर बनेगा. यह कोल इंडिया के सहयोग से बनेगा. प्रोजेक्ट पर अनुमानित 20000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने इस बारे में कोयला मंत्रालय को पूर्व में ही पत्र लिखकर प्रोजेक्ट को अनुमोदित किया है.
जानें, पीरपैंती के किन-किन मौजे की ली जायेगी जमीन
पीरपैंती के पांच मौजे की जमीन ली जायेगी और संभवत: इस पर ही थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जायेगा. प्रोजेक्ट के लिए अंचल के हरिणकोल मौजा, श्रीमतपुर मौजा, रायपुरा मौजाख् सुंदरपुर मौजा और टुंडवा-मुंडवा मौजा को चिह्नित किया गया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में 31 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप, दूसरे केंद्रों से होगा टैग
ये भी पढ़ें: छुट्टी पर गयीं नगर आयुक्त, गैरमौजूदगी में नहीं होगा फैसला, कंबल के बिना ठिठुरने को मजबूर गरीब