Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है. उन्होंने सेना को हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को “पृथ्वी के अंतिम छोर तक” पीछा करने और “उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा” देने का निर्देश दिया है.  

मंगलवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. करीब 90 मिनट तक चली इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने यह फैसला लिया.  

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी बोले

  • “आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।”
  • “उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी छुट है।”

पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया.

सेना ने किया था सर्जीकल स्ट्राइक

मोदी सरकार ने 2016 में उरी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी. उसने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था.

पहलगाम आतंकवादी हमले में गई थी 26 लोगों की जान

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है.

गौरतलब है कि 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में हवाई हमला किया था।

इसे भी पढ़ें- LoC पर फिर फायरिंग: पाकिस्तान ने लगातार 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत का करारा जवाब

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: