Nitin Gadkari: गढ़वा को नितिन गडकरी की सौगात, 2460 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Featured Image

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के गढ़वा जिले को 2460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने रेहला फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया और दो अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान गडकरी के साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद विष्णु दयाल राम और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. यह दौरा झारखंड में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

रांची से गढ़वा, फिर फ्लाईओवर उद्घाटन और जनसभा

गढ़वा रवाना होने से पूर्व गडकरी का स्वागत रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. गढ़वा में कार्यक्रमों के बाद वे वापस रांची लौटे. यहां उन्होंने सबसे पहले बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे रातू रोड पहुंचे और 558 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बाइक रैली के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को भी संबोधित किया.

Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

परियोजनाओं की समीक्षा और अधिकारियों को निर्देश

कार्यक्रम के पश्चात नितिन गडकरी होटल रेडिशन ब्लू में अधिकारियों के साथ बैठक कर एनएच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही ट्रांसपोर्ट संबंधी विषयों पर दिशा-निर्देश भी देंगे. बैठक के बाद वे शाम 6:45 बजे रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

अन्य संबंधित खबरें: