32.4 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान

Microsoft Layoffs 2025: माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान हुआ है, जिससे करीब 9 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. यह फैसला न केवल कॉर्पोरेट रणनीति का हिस्सा है, बल्कि हजारों परिवारों की ज़िंदगी पर असर डालने वाला है.

Microsoft Layoffs 2025: दुनिया की अग्रणी टेक कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का बड़ा फैसला लिया है. इस बार कंपनी ने कुल 9,100 लोगों की छंटनी की है, जो इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 4% हिस्सा है. कंपनी ने यह कदम वैश्विक मंदी, लागत नियंत्रण और मुनाफा बचाने जैसे कारणों के चलते उठाया है. यह छंटनी माइक्रोसॉफ्ट की 2023 के बाद की सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका पर असर पड़ेगा.

4% वर्कफोर्स की कटौती, सबसे बड़ा झटका सेल्स टीम को

माइक्रोसॉफ्ट के कुल 2.28 लाख कर्मचारियों में से 9,100 को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इन छंटनियों में कितने कर्मचारी मुख्यालय (वॉशिंगटन) से हैं, लेकिन पहले हुए दो दौर की छंटनी में 2,300 वॉशिंगटन से थे. माना जा रहा है कि इस बार भी अधिकतम असर सेल्स, क्लाउड और सपोर्ट टीमों पर पड़ा है.

छंटनी के पीछे तीन बड़े कारण

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह फैसला “ऑपरेशनल एफिशिएंसी” यानी कार्य कुशलता बढ़ाने के मकसद से लिया गया है. वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है, निवेश घटा है, राजस्व में गिरावट आई है और कंपनियां कॉस्ट-कटिंग के जरिए मुनाफा बचाने में जुटी हैं.

Also Read-किसे मिलेगा बड़ा लाभ, किसकी जिंदगी में आएगा मोड़? जानें 3 जुलाई का दिन कैसा रहेगा

टॉप अधिकारी छुट्टी पर, अंदर बेचैनी बढ़ी

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ कमर्शियल ऑफिसर जुडसन अल्थॉफ ने दो महीने की छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है. कंपनी ने इसे उनकी ‘पर्सनल सैबेटिकल’ करार दिया है, लेकिन यह छुट्टी ऐसे वक्त पर आई है जब कंपनी में भारी उथल-पुथल है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों में डर और असमंजस का माहौल है, खासकर वे टीमें जो पहले ही अनिश्चितता के दौर से गुजर रही थीं.

बिग टेक में छंटनी का नया दौर

माइक्रोसॉफ्ट से पहले गूगल, मेटा, अमेजन और ट्विटर जैसी कंपनियां भी 2024-25 में बड़ी संख्या में छंटनी कर चुकी हैं. ऑटोमेशन, AI टूल्स और मुनाफा केंद्रित बिजनेस मॉडल के चलते बड़ी कंपनियां अब कम लोगों में ज्यादा काम करवाने की दिशा में बढ़ रही हैं. जानकारों का कहना है कि 2025 के अंत तक यह ट्रेंड और तेज हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close