Featured Image

Nishikant Dubey News: बाबा मंदिर प्रकरण में दर्ज एफआईआर को लेकर शनिवार को झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा नेता निशिकांत दुबे खुद गिरफ्तारी देने बाबा मंदिर थाने पहुंचे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया. थाने में मौजूद अधिकारियों ने सांसद को बताया कि इस केस में सीधी गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, बल्कि पहले तीन बार नोटिस जारी किया जाता है.

उसके बाद ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया आगे बढ़ती है. साथ ही, शनिवार होने के कारण कोर्ट बंद है, जिससे एफआईआर की कॉपी अब तक कोर्ट में जमा नहीं हो पाई है. करीब आधे घंटे तक थाने में मौजूद रहने के बाद निशिकांत दुबे वापस लौट गए.

क्या है मामला

बाबा मंदिर प्रकरण को लेकर दर्ज इस एफआईआर में निशिकांत दुबे समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस के मुताबिक, केस की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव होगी.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

सीतामढ़ी से दिल्ली के सफर में नई रफ्तार, अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

अन्य संबंधित खबरें: