Featured Image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के गोशाला रोड पर एटीएम काटकर लाखों रुपये लूटने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपितों की पहचान में जुटी रही. अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. विदित हो कि बीती रात बदमाशों ने इंडिया वन एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 2 लाख 3 हजार 200 रुपये निकाल लिए थे और फरार हो गये थे. इस मामले में एटीएम के जोनल मैनेजर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपितों की तलाश कर रही है.

पुलिस को मिले सुराग, जल्द खुलासा का दावा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी में दो संदिग्धों की गतिविधियां कैद हुई हैं. उनके हाव-भाव और लिबास के आधार पर टीम उनकी तलाश कर रही है. तकनीकी जांच के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी जारी है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन, डीएम ने दिए राहत के निर्देश

वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ, आज से ऑन ड्यूटी

भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण

अन्य संबंधित खबरें: