
Railway News: सीतामढ़ी को दिल्ली से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अब तय हो गई है. 8 अगस्त 2025 को गृह मंत्री अमित शाह इस ट्रेन को पुनौरा धाम, सीतामढ़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह ट्रेन सीतामढ़ी के लोगों के लिए ऐतिहासिक सौगात मानी जा रही है. उद्घाटन समारोह के दौरान इसकी परिचालन समयसारणी और ठहराव की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. स्थानीय लोग वर्षों से दिल्ली के लिए सीधी और तेज़ ट्रेन की मांग कर रहे थे, जिसे अब अमृत भारत एक्सप्रेस पूरा करने जा रही है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘अमृत भारत ट्रेन’ 8 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी से अपने पहले सफर पर रवाना होगी. इस रूट में रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. गाड़ी संख्या 05599 को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा, जिसे गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी और विश्वस्तरीय सुविधाएं
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच ‘अमृत भारत ट्रेन’ के संचालन का फैसला लिया है. यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, टुंडला और गाजियाबाद जैसे स्टेशनों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
इस ट्रेन में अत्याधुनिक तकनीक और विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं. उद्घाटन अवसर पर गाड़ी संख्या 05599 “सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल” को चलाया जाएगा. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का पूरा टाइम टेबल
- सीतामढ़ी से प्रस्थान: 14:30 बजे
- बैरगनिया: 15:15 बजे
- रक्सौल: 16:10 बजे
- नरकटियागंज: 17:15 बजे
- बगहा: 18:20 बजे
- सिसिवा बाजार: 19:55 बजे
- कप्तानगंज: 20:30 बजे
- गोरखपुर: 21:30 बजे
- बस्ती: 22:45 बजे
- गोंडा: 00:35 बजे
- लखनऊ: 03:40 बजे
- कानपुर सेंट्रल: 06:00 बजे
- टुंडला: 09:10 बजे
- गाजियाबाद: 12:15 बजे
- दिल्ली पहुंचने का समय: 14:00 बजे
सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक पल
यह ट्रेन सेवा न सिर्फ दिल्ली से कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि सीमांचल और उत्तर बिहार के हजारों यात्रियों को बड़ा लाभ पहुंचाएगी. सीमावर्ती इलाके में यह ट्रेन रेलवे विकास और सुविधा के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. उद्घाटन के बाद इस ट्रेन की नियमित सेवा को लेकर जल्द ही विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में बागबाड़ी को बाजार समिति के रूप में किया जाएगा विकसित, 89 करोड़ होंगे खर्च
इसे भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट ने लिए 21 बड़े फैसले, बांटी राहत, दिखाई सख्ती; यहां देखें अहम फैसले