Featured Image

SVU Raid Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने जहानाबाद के डीएसपी संजीव कुमार के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर सनसनी फैला दी है. जांच में ₹75 लाख नकद की बरामदगी और 1.52 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है. इस संबंध में संजीव कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

SVU की टीम ने एक साथ पटना, जहानाबाद और खगड़िया में छापेमारी की. जहानाबाद स्थित उनके सरकारी आवास से 75 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. वहीं पटना में उनके आलीशान घर और खगड़िया के नेक्टर अस्पताल परिसर में भी छानबीन की गई. अस्पताल की बिल्डिंग संजीव कुमार की बताई गई है, जिसे किराए पर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ, आज से ऑन ड्यूटी

जमीन, ट्रक और बैंक खाते की हो रही जांच

सुबह 8 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में SVU की 10 सदस्यीय टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए. इनमें जमीन की रजिस्ट्री, बैंक खातों से जुड़ी जानकारी, और ट्रक संचालन से जुड़े कई कागजात शामिल हैं. टीम को शक है कि डीएसपी ने ट्रांसपोर्ट कारोबार से भी अवैध कमाई की है. अब इन सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है.

1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप, FIR दर्ज

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के मुताबिक डीएसपी संजीव कुमार ने अपनी घोषित आय की तुलना में कई गुना अधिक संपत्ति इकट्ठा की है. प्राथमिक जांच में अब तक 1.52 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला है. इसी आधार पर उनके खिलाफ जहानाबाद में FIR दर्ज की गई है. SVU अब उनके खिलाफ विस्तृत चार्जशीट तैयार करने में जुटी है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

SVU की इस कार्रवाई को सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कोई भी पदाधिकारी कानून से ऊपर नहीं है. संजीव कुमार के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण

स्वच्छता पर ढिलाई नहीं चलेगी, गोराडीह में DCC ने दिखाया सख्त रवैया

गेंदखाना में बनेगा नया पार्क, नेहरू तालाब भी संवरेगा — प्री-बिड में सिर्फ एक ठेकेदार शामिल

अन्य संबंधित खबरें: