Home राज्य पश्चिम बंगाल Road Accident: शादी से लौट रही बोलेरो ट्रेलर से टकराई, एक ही गांव के 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मातम में डूबा तिलाईटाड़

Road Accident: शादी से लौट रही बोलेरो ट्रेलर से टकराई, एक ही गांव के 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मातम में डूबा तिलाईटाड़

0
Road Accident: शादी से लौट रही बोलेरो ट्रेलर से टकराई, एक ही गांव के 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मातम में डूबा तिलाईटाड़
पटना में पिकअप को हाइवा ने रौंदा

Road Accident:पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में सरायकेला-खरसावां के तिलाईटाड़ गांव के 9 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी युवक बारात से लौट रहे थे और बोलेरो में सवार थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बारात से लौटते वक्त हादसा, बोलेरो के परखच्चे उड़े

घटना टाटा-पुरुलिया मुख्य मार्ग एनएच 32 पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास हुई. बोलेरो (जेएच05डीबी-7466) में सवार सभी युवक अदाबना गांव में बारात लेकर गए थे और शुक्रवार सुबह लौटते समय तेज रफ्तार ट्रेलर (ओडी09वी-9281) से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कुछ देर तक चीख-पुकार मची रही.

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, गांव में पसरा मातम

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया अस्पताल भेजा. मृतकों की पहचान बीरु महतो, बांका उर्फ चंद्रमोहन महतो, अजय, विजय, सपन, गुरुपद, शशांक, चितरंजन और मुंडा उर्फ कृष्णा महतो के रूप में हुई है. सभी युवक एक ही गांव के निवासी थे, जिनकी एक साथ मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

Exit mobile version