30.6 C
Delhi
Friday, July 4, 2025
- Advertisment -

Tejashwi Yadav birthday: ‘बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है…, तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव ने किया भावुक करने वाला पोस्ट

Tejashwi Yadav birthday: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन राज्यभर में कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस अवसर पर उनके पिता और राजद प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है. 

Tejashwi Yadav birthday: 'बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है..., तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव ने किया भावुक करने वाला पोस्ट lalu yadav post 2

Tejashwi Yadav birthday: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन राज्यभर में कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस अवसर पर उनके पिता और राजद प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट भावुक करने वाला है. सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने ने लिखा, ’35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है. कभी-कभार सोचता हूँ कि 25 से 35 वर्ष की आयु उम्र में हम क्या थे?

लालू यादव ने लिखा, “प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे. समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें.” जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो.

ये भी पढ़ें : अपराधियों के हौसले बुलंद, डीजीपी आवास के पास दिया बड़ी घटना को अंजाम, लाखों के आभूषण लूटे

ये भी पढ़ें : BJP सांसद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा-बिहार में अब लालू परिवार से कोई नहीं बनेगा मुख्यमंत्री

दुआ करता हूं-भी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं

लालू यादव ने आगे लिखा, “संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें. आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोजगार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मज़दूर के हक की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो. आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूं”

उम्मीदों पर खरा उतरिएगा…

लालू यादव ने X पोस्ट ने आगे लिखा है कि आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा. संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर क़ामयाबी, तरक़्क़ी, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये. करते रहिये… लड़ते रहिये… जीतते रहिये…” “मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वो करते हो. जितना तुम काम के धुनी, कमिटमेंट के पक्के और इरादों के जिद्दी हो उतना ही बड़े-बुजुर्गों का कहावक व आदेश मानने में मुलायम.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
broken clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
71 %
5kmh
82 %
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close