33.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

IPL में कोच क्यों नहीं बन रहे युवराज सिंह? पिता योगराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला जवाब

Yuvraj Singh IPL News: आईपीएल में जहां कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोचिंग में सक्रिय हैं, वहीं युवराज सिंह की गैरमौजूदगी सभी को खटक रही है. अब इस पर उनके पिता योगराज सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.

Yuvraj Singh IPL News: भारत के स्टार ऑलराउंडर रह चुके युवराज सिंह भले ही 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें मैदान पर देखने की उम्मीद रखते हैं. खासकर जब उनके कई समकालीन खिलाड़ी जैसे गौतम गंभीर, जहीर खान, सहवाग और दिनेश कार्तिक IPL में बतौर कोच या मेंटर सक्रिय हैं, तो ये सवाल उठता है कि युवराज अब तक क्यों दूर हैं? अब इस पर उनके पिता योगराज सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा बयान दिया है.

‘ये उसका निजी फैसला है’, बोले योगराज सिंह

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में कहा, पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि ‘ये उनका निजी फैसला है. वह काफी बड़ा है और वो लाइफ से भी बड़ा है. मुझसे उससे हर बार ये पूछने की जरूरत नहीं है कि युवी सर आप कैसे हैं. मुझे नहीं लगता कि इस प्रोटोकॉल का वो हकदार हैं’.

योगराज सिंह ने आगे कहा कि ‘लेकिन मुझे लगता है कि वो एक महान कोच बन सकता है. गौतम, युवी और 4-5 खिलाड़ी मिलकर, जिसमें अजीत आगरकर भी हों, ये सभी मिलकर एक अच्छी टीम बना सकते हैं,जो किसी भी टीम को टॉप पर पहुंचा सकती है’.

Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

इन टीमों ने की थी कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 सीज़न से पहले युवराज सिंह को लेकर कुछ टीमों ने संपर्क किया था. खासकर गुजरात टाइटंस द्वारा आशीष नेहरा की जगह उन्हें कोच बनाने की चर्चा थी. दिल्ली कैपिटल्स ने भी युवराज को जोड़ने में रुचि दिखाई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी.

अब क्या युवी दिखेंगे कोचिंग रोल में?

भले ही फिलहाल युवराज कोचिंग से दूर हैं, लेकिन उनके पिता का भरोसा और फ्रेंचाइजियों की रुचि यह संकेत देती है कि भविष्य में वो किसी IPL टीम के साथ बतौर कोच नजर आ सकते हैं. उनके अनुभव और क्रिकेट की समझ को देखकर फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-‘तड़पाकर मारे पुलिस या कर दे एनकाउंटर’; परिवार का फूटा गुस्सा

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close