24.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: सड़क रखरखाव की रैंकिंग में पथ निर्माण विभाग का भागलपुर डिवीजन फिसड्डी, टॉप पर जमुई

Bhagalpur News::पथ निर्माण विभाग ने टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर व डिवीजन की सूची जारी की है. इसमें न तो भागलपुर डिवीजन आ सका है और न ही यहां के इंजीनियर व कांट्रैक्टर आ सके हैं.

Bhagalpur News: सड़क रखरखाव की रैंकिंग में पथ निर्माण विभाग का भागलपुर डिवीजन फिसड्डी, टॉप पर जमुई टॉप पर जमुई
टॉप पर जमुई.

Bhagalpur News: पथ निर्माण विभाग ने टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर व डिवीजन की सूची जारी की है. इसमें न तो भागलपुर डिवीजन आ सका है और न ही यहां के इंजीनियर व कांट्रैक्टर आ सके हैं. सड़का मेंटेनेंस कराने में जमुई डिवीजन ने पहला रैंक लाया है. दूसरे स्थान पर बेतिया रहा है और तीसरे स्थान पर गया आया है. सुपौल रोड डिवीजन के जूनियर इंजीनियर जयबिंद कुमार रंजन को ओपीआरएमसी रोड परियोजना में असाधारण उपलब्धि पर पहले रैंक के लिए सम्मानित किया गया है. यह अक्टूबर, 2023 से जून 2024 के आधार पर सूची है.

वहीं, दूसरे स्थान पर जमुई के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार एवं तीसरे स्थान पर गया के जूनियर इंजीनियर मिथिलेश कुमार रहे हैं. वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर के परफॉर्मिंग में गया के असिस्टेंट इंजीनियर निशांत राज ने पहला स्थान लाया है.

विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विश्वेश्वरैया भवन के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ओपीआरएमसी-2 के पथों के रखरखाव पर की गई समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर्स व डिविजन की सूची जारी की है.

ये मिला था निर्देश

ओपीआरएमसी-2 में पथों का रखरखाव कार्य बेहतर तरीके से करने का निर्देश मुख्य सचिव से मिला था. साथ में कहा गया था कि सभी के कार्यों का आकलन किया जायेगा. इसमें जिस किसी का बेहतर कार्य प्रदर्शन रहेगा उन्हें कार्य की उपलब्धि के आधार पर सम्मानित किया जायेगा.

ओपीआरएमसी योजना के बारे में जानें

यह लॉन्ग आउटपुट और परफॉर्मेंस आधारित रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट सिस्टम (ओपीआरएमसी) है. इसमें सड़कों के परफॉर्मेंस आधारित रखरखाव के लिए चयनित एजेंसी या कांट्रैक्टर को एक निश्चित अवधि तक सड़क का निर्माण से लेकर मेंटेनेंस कार्य कराते रहना है. इसकी मॉनिटरिंग जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट इंजीनियर के स्तर से होती है.

भागलपुर में ओपीआरएसमसी से हो रहा सड़कों का मेंटेनेंस

भागलपुर में आरसीडी के दर्जन भर से ज्यादा सड़कों को ओपीआरएमसी योजना में शामिल कर कांट्रैक्टर को मेंटेनेंस के लिए दिया गया है और यह साल 2026 तक के लिए है. इसमें घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर चौक होकर चंपानगर जाने वाली करीब सात किमी लंबी सड़क है. इसके अलावा वैकल्पिक बाइपास, भागलपुर-कजरैली रोड सहित अन्य सड़कें हैं.

भागलपुर की दो सड़कें स्कीम से बाहर

भागलपुर में आरसीडी की दो सड़कें ओपीआरएमसी योजना से बाहर हो गयी है. इसमें भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग एवं कचहरी चौक से भीखनपुर होकर शीतला स्थान चौक तक की सड़क शामिल है. दरअसल, भागलपुर-जगदीशपुर के बीच 12 किमी रोड नेशनल हाइवे को हैंड ओवर कर दिया है. वहीं, भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भीखनपुर रोड को भी पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
51 %
3.1kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
40 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close