22.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kharmas 2025: खरमास खत्म, आज से शुरू होंगे शुभ काम, गूंजेगी शहनाई

Kharmas 2025: खरमास का महीना समाप्त हो गया है. वहीं, आज से यानी, 14 अप्रैल से लगन शुरू हो रही है. यह 11 जून तक रहेगा. लगन के मुहूर्त में कहीं, बेटियों के हाथ पीले होंगे तो कहीं दूल्हे राजा बरात लेकर निकलेंगे. जिन घरों में शादी विवाह है उन घरों में तैयारियां तेज हो गई है. अब हर दिन शहनाई गूंजेगी.

Kharmas 2025: खरमास का महीना हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार इसकी शुरुआत 14 मार्च को हुई थी. वहीं, इसका (Kharmas 2025) समापन 13 अप्रैल को हो गया है. 14 अप्रैल से लगन शुरू हो रही है. यह 11 जून तक रहेगा. लगन के मुहूर्त में हर दिन शहनाई गूंजेगी. कहीं, बेटियों के हाथ पीले होंगे तो कहीं दूल्हे राजा बरात लेकर निकलेंगे. जिन घरों में शादी विवाह है उन घरों में तैयारियां तेज हो गई है. बाजारों में चहल-पहल अब बढ़ जायेंगी. सराफा, कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखाई देंगी. इस बात को लेकर व्यवसायियों में उत्साह है.

इस डेट से शुरू होंगे शुभ काम (Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल से मांगलिक काम शुरू हो जाएंगे. अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ दिन है – (14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल। ) इन तिथियों पर आप किसी जानकारी पुरोहित से सलाह लेकर कोई भी शुभ काम शुरू कर सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खरमास का महत्व (Kharmas 2025 Significance)

खरमास(Kharmas 2025) में सूर्य देव धनु और मीन राशि में गोचर करते हैं. इस दौरान सूर्य देव की चाल धीमी हो जाती है, इसलिए इस समय को शुभ नहीं माना जाता है. खरमास में मांगलिक कामों जैसे – विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और नए कार्यों की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि खरमास में किए गए कार्यों से शुभ फल नहीं मिलते हैं.

खरमास का आखिरी दिन(Kharmas 2025 End Date ) महत्वपूर्ण होता है

खरमास का आखिरी दिन(Kharmas 2025 End ) बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करते हैं. इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं.

शुरू होंगे अच्छे काम

खरमास समाप्त हो गया है, तो अब विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और नए कार्यों की शुरुआत होगी. खरमास के बाद किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हैं.

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 और Hc24News यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 और Hc24News अंधविश्वास के खिलाफ है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
65 %
0kmh
40 %
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
27 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें