30.6 C
Delhi
Friday, July 4, 2025
- Advertisment -

Kahalgaon News: भागलपुर के कहलगांव में बिजली चोरी रोकने गए टीम पर हमला, इंजीनियर और लाइनमैन घायल

Kahalgaon News: भागलपुर के कहलगांव में कुशापुर गांव में रविवार रात बिजली चोरी रोकने गए छापामारी दल पर मिल मालिक सहित असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें इंजीनियर और लाइनमैन घायल हो गए.

Kahalgaon News: भागलपुर के कहलगांव में कुशापुर गांव में रविवार रात बिजली चोरी रोकने गए छापामारी दल पर मिल मालिक सहित असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें सहायक विद्युत अभियंता कनीय विद्युत अभियंता लाइनमैन मिस्त्री घायल हो गए. सहायक विद्युत अभियंता ने थाना में मुकदमा के लिए लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस हमले में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी, कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार सुमन, आनंद कुमार एवं लाइनमैन मिस्त्री नीरज कुमार घायल हो गए.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बताया जाता हैे कि इनलोगों के साथ लात-घूंसे से मारपीट की गई और मोबाइल छीन लिया गया. सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता एवं मिस्त्री का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.

सहायक विद्युत अभियंता ने थाना में मुकदमा के लिए लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए छापामारी दल का गठन किया गया है.

छापामारी दल रविवार की करीब आठ बजे रात में कुशापुर गांव पहुंचा, जहां बिजली चोरी कर मिल चला रहा था.

चार लाख का हुआ नुकसान

  • बताया जाता है कि बिजली विभाग को चार लाख 40 हजार 728 रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग के मिस्त्री ने मिल की बिजली काट दी और तार को जब्त कर लिया गया.
  • लोग भड़क गए और हो-हल्ला करने लगे. धमकी दी कि एक लाख रुपये छिनताई का मुकदमा करेंगे. हो-हल्ला होने पर भीड़ जुट गई.
  • आरोपितों ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि मिस्त्री पैसा लेकर बिजली चोरी कराता है. इन सभी को मारो और बांध कर रखो. भीड़ को उकसाकर हमला करा दिया.
  • अभियंताओं व कर्मियों को पीटा और मोबाइल छीन लिया. जबरन बिजली जुड़वा लिया.

बिजली पोल से टकराया ट्रक, सड़क जाम

जमुई के गिद्धौर से एक बिजली की खबर सामने आयी है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो पर अवस्थित गिद्धौर दिग्विजय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के समीप बालू लदे ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी.

इसके बाद बिजली तार बीच सड़क पर गिर गया. अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई.

बिजली विभाग द्वारा उक्त इलाके के बिजली कनेक्शन को बंद कर दिया गया. तीन घंटे के मरम्मती कार्य के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई. तब तक पूरी तरह से रोड नंबर दो पर मालवाहक ट्रकों के काफिले से जाम रहा.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
broken clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
71 %
5kmh
82 %
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close