
Bihar ANM Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है.
इस अभियान के तहत कुल 5006 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई थी.
Bihar ANM Vacancy 2025: पदों का ब्योरा
कुल रिक्तियां – 5006
ANM (HSC) – 4197
ANM (RBSK) – 510
ANM (NUHM) – 299
Bihar ANM Eligibility 2025: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय ANM डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी का नाम बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) में दर्ज होना आवश्यक है.
Bihar ANM Age Limit 2025: उम्र सीमा
सामान्य श्रेणी: 21 से 40 वर्ष
SC/ST महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष
Bihar ANM Selection Process 2025: चयन का आधार
इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए होगा. न्यूनतम पासिंग मार्क्स इस प्रकार हैं.
सामान्य वर्ग – 40%
पिछड़ा वर्ग – 36.5%
अति पिछड़ा वर्ग – 34%
SC/ST, महिला और दिव्यांग – 32%
CBT में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
Bihar ANM Application Fee 2025: शुल्क विवरण
सामान्य / BC / EBC / EWS और अन्य राज्य: ₹500
SC/ST (बिहार निवासी), महिला (बिहार निवासी) और दिव्यांग (≥40%): ₹25
Bihar ANM Salary 2025: वेतनमान
मासिक मानदेय: ₹15,000
नियुक्ति संविदा आधार पर होगी, जिसकी अवधि 11 महीने रहेगी और जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी