Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में कुल 28,554 जीविका स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं. इन समूहों से जुड़ी लाखों महिलाओं ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को जनांदोलन में बदलने का बीड़ा उठाया है. जीविका दीदियों के प्रयास से न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण जागरूकता भी मजबूत होगी. जिला प्रशासन ने भी इस पहल को सराहते हुए हर जरूरी सहयोग का आश्वासन दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर वर्ष इस अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का लक्ष्य तय किया जाता है. इस बार दीदियों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान ज्यादा प्रभावशाली बनता दिख रहा है. ग्रामीण इलाकों में दीदियों के जरिये यह पहल गांव-गांव तक पहुंचेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की मजबूत नींव रखेगी.

इसे भी पढ़ें-बच्चों को भूखा नहीं देख सकते—भागलपुर में सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, नगर निगम घेरा

 इसे भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की कार और बाइक के साथ 2 गिरफ्तार, एक फरार

अन्य संबंधित खबरें: